एन्टी करप्शन फाउंडेशन, वाराणसी शाखा के द्वारा डॉ. शशीकांत सिंह महाविद्यालय, बरियासनपुर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया l
इस कार्यक्रम के संचालन मे महाविद्यालय के प्रबंधक, प्राचार्य,अध्यापक,छात्र एवं छात्राओं ने मुख्यतः सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सिंह, थानाध्यक्ष चौबेपुर, विशिष्ट अतिथि श्री प्रवीण राय,भविष्य "एक नई सोच एक नई राह" के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एन्टी करप्शन फाउंडेशन के वाराणसी जिला निदेशक डॉ पंकज कुमार, जिला अध्यक्ष डॉ एल. पी. शुक्ल, जिला मुख्य सचिव श्री सूर्या राय, जिला संयुक्त सचिव श्रीमती नेहा श्रीवास्तव और ऋतू सिंह एवं संदीप सिंह, वालंटियर्, वाराणसी जिले के अन्य पदाधिकारी, महाविद्यालय के प्रबंधक श्री बृजभूषण सिंह एवं सैकड़ो छात्र और छात्राएं भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सिंह,थानाध्यक्ष चौबेपुर ने सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध मे व्याख्यान प्रस्तुत किये और उपस्थित सभी छात्र, छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिये प्रेरित किया और सभी को शपथ भी दिलाया गया, श्री प्रवीण राय ने बढ़ती हुयी सडक दुर्घटनाओ पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी से वाहनों को सावधानी से चलाने का आवाहन किया और कार चलाते समय सीट बेल्ट पहनने और दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने को प्रेरित कियाl
कार्यक्रम मे जिला अध्यक्ष डॉ एल. पी. शुक्ल ने देश के भावी कर्णधार छात्र एवं छात्राओं को सड़क मे चलने के नियमो को बताते हुए खुद के साथ साथ सामने वाले वाहन चालक को दुर्घटनाओ से बचाने के लिए वाहन के रफ़्तार को संतुलित रखने पर जोर दिया और सभी उपस्थित लोगो से सड़क नियमो का पालन करने का वचन भी लिया ।
जिला मुख्य सचिव श्री सूर्या राय जी ने एक सड़क दुर्घटना का उल्लेख करते हुए बताया की कैसे एक तेज गति मे चलती हुयी कार दुर्घटना ग्रस्त हुयी और उसमे बैठे हुए लोगो को जान से हाथ धोना पड़ा, इसलिए सभी को सुझाव दिया कि कार को चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें जिससे कि कभी दुर्घटना होने पर जान माल कि हानि से बचा जा सके और एंटी करप्शन फाउंडेशन के उद्देश्य को बताते हुए उन्होंने छात्र एवं छात्राओं का संगठन से जुड़ने का आवाहन किया जिससे संगठन को मजबूती मिले। जिला संयुक्त सचिव श्रीमती नेहा श्रीवास्तव ने समाज मे फैले हुए भ्रष्टाचार एवं सड़क पर चलने के नियम को स्पष्ट किया, कार्यक्रम मे उपस्थित ऋतू सिंह, संदीप सिंह एवं अन्य वक्ताओ ने भी अपने विचारो को रखा l
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य जिला सचिव जी का अंग वस्त्र एवं मोमेंटो दे कर स्वागत किया गयाl मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सिंह जी ने एंटी करप्शन फाउंडेशन के पदाधिकारियों को इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए भविष्य मे भी इस प्रकार के कार्यक्रमों आयोजन के लिए प्रेरित किया जिससे समाज मे जागरूकता आ सके l
कार्यक्रम के अंत मे महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया l