अयोध्याः अपना दल बलिहारी पार्टी द्वारा एक दिवसीय सत्याग्रह जिलाध्यक्ष संजय पटेल के नेतृत्व में तिकोनिया पार्क सदर तहसील अयोध्या पर 11 बजे से शुरू किया गया एवं संचालन संदीप पटेल जिला उपाध्यक्ष ने किया. सत्याग्रहियों को सम्बोधित करते हुए धर्मराज पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल बलिहारी पार्टी ने कहा कि आजादी के बाद किसानों का उत्तर प्रदेश में इतना गम्भीर संकट सरकार के द्वारा नहीं लाया गया.
गन्ना जो उत्तर प्रदेश के किसानों की एक मुख्य फसल है उसका बिना मूल्य घोषित किये चीनी मिले गन्ना ले रहीं है. जबकि वर्ष 2022-23 की गन्ना सीजन लगभग आधी समाप्त हो गयी है. आज हम सब पूरे प्रदेश में गन्ने के मूल्य की महामहिम राज्यपाल महोदया से 500 रू0 प्रति कुछ घोषित करवाने का ज्ञापन के माध्यम से मांग कर रहें है. उन्होंने किसानी पर अवारा पशुओं के द्वारा होने वाली क्षति की पूर्ति हेतु सरकार से मुआवजा दिलाने की मांग की है.
सत्याग्रह को जिला अध्यक्ष संजय सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष संदीप पटेल, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुमित पटेल, एड0 आलोक पटेल, अनीस पटेल ब्लाक अध्यक्ष सोहावल श्रीमती जयश्री पटेल, आशु सिंह पटेल, युवा नेता दीपांशु पटेल, एड0 उत्कर्ष पटेल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी