Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः बीकापुर आम आदमी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियान झाड़ू लगाओ, गंदगी भगाओ अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को बीकापुर नगर पंचायत अंतर्गत कस्बा बीकापुर में झाडू लगाकर साफ सफाई अभियान चलाया गया. आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी एवं समाजसेवी हाई कोर्ट अधिवक्ता सुनील कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में साफ सफाई अभियान चलाया गया.

 कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के युवा विंग प्रदेश उपाध्यक्ष नोमान अहमद, जिला अध्यक्ष अनिल प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार रावत, मिल्कीपुर विधानसभा प्रभारी हर्षवर्धन सहित संगठन से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे. बाद में पत्रकारों से प्रेस वार्ता करते हुए जिला अध्यक्ष अनिल प्रजापति ने बताया कि निकाय चुनाव में संगठन मजबूती के साथ चुनाव में उतरेगा, उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है.

दिल्ली का विकास मॉडल यहां उत्तर प्रदेश में भी लागू किया जाएगा. सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा व्यवस्था, मोहल्ला क्लीनिक, बुजुर्गों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा सहित अन्य जनहित की योजनाएं लागू होगी. स्वच्छता अभियान के तहत संगठन द्वारा झाड़ू लगाओ गंदगी भगाओ अभियान शुरू किया गया है.

रिपोर्ट- सोनू चौधरी

इस खबर को शेयर करें: