Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः आज मंगलवार को प्रातः 11.00 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन सभागार लखनऊ में नवनियुक्ति 1573 ए0एन0एम0 स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। 
       तत्क्रम में जनपद चंदौली में 08 नवनियुक्ति ए0एन0एम0 स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक चकिया कैलाश आचार्य एवं पीडीडीयू नगर रमेश जायसवाल, ब्लाक प्रमुख सदर उपस्थित रहें।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० वाई के राय द्वारा सभी का स्वागत किया गया एंव जन प्रतिनिधियों द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी व आगे अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

रिपोर्ट- जय शंकर तिवारी

इस खबर को शेयर करें: