Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः नवागत कर्मनाशा पुल को जोड्ने वाला एप्रोच मार्ग की पटरी  पहली बरसात में धंस गई। जिसके कारण एप्रोच मार्ग की पक्की सड़क अंदर से खोखला हो गया। ब्लाक मुख्यालय से पांच सौ मीटर दूरी पर नये पुल का निर्माण कराया गया।

वहीं, पुल को जोड़ने के लिए एप्रोच मार्ग का निर्माण कराया गया, जिससे की पटरी क्षतिग्रस्त छोटे बड़े वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से हो सकें। कुछ दिन पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मार्ग का पेंटिंग का कार्य कराया गया।

लेकिन मानसून की पहली बरसात शुरू होने के साथ पानी के बहाव के कारण तीन चार स्थान पर पटरी बह गयी।हालांकि ठेकेदार द्वारा एप्रोच मार्ग की पटरी के मरम्मत का कार्य प्रारंभ हो गया।

संवाददाता, मो. तस्लीम

इस खबर को शेयर करें: