![Shaurya News India](backend/newsphotos/1663567971-WhatsApp Image 2022-09-18 at 23.17.05.jpeg)
अयोध्याः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को लेकर रविवार को जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में जन आरोग्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसी कर्म में अयोध्या धाम के श्रीराम चिकित्सालय में भी स्वास्थ्य शिवराय लगाया गया जिसका शुभारंभ महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने किया.
इस मौके पर भाजपा महागनर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, अयोध्या नगर अध्यक्ष बल कृष्ण वैश्य, श्री राम चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. सतेन्द्र सिंह व प्रसाशनिक अधिकारी वाई पी सिंह ने बुके देकर उनका स्वागत किया.
वहीं श्रीराम चिकित्सालय के प्रशासनिक अधिकारी यश प्रताप सिंह ने बताया की शिविर के दौरान हमारे सभी चिकित्सक ओपीडी में मौजूद रहकर मरीजों को जरुरी परामर्श व निःशुल्क दवाये दिया.
यही नहीं रविवार होने के वजह से हमारे चिकित्सालय के सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने अपना सहयोग देकर शिविर को सफल बनाया. वहीं आज विश्व पल्स पोलियो दिवस का भी सफल पूर्वक निर्वहन कराया गया.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी