Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौलीः शहाबगंज के प्राथमिक विद्यालय के नन्हे मुँन्हे बच्चे कस्बा का भ्रमण किये इसके पहले कस्बा के ही क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा प्राथमिक विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य अरुण कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवानगी किया. साथ ही नन्हें- मुँन्हे बच्चे हाथों में बैनर और शिक्षा के मूल नारे लिखे हुए तख्तियां लेकर कस्बा शहाबगंज बाजार का भ्रमण किये.

 समाज को शिक्षा के प्रति अलख जगाए नारो के माध्यम से "आधी रोटी खाएंगे शिक्षा को पाएंगे, बेटी हो या बेटा सबको शिक्षा का है अधिकार, सब पढ़े-सब बढ़े आदि जैसे नारो से समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया.

 इस दौरान प्रथमिक विद्यालय के शिक्षक प्राधानाचार्य-राम स्वरूप यादव, युवा शिक्षक अनिल विश्वकर्मा, ऋतु गुप्ता, प्रगति मिश्रा, अंकिता मिश्रा, बबिता देवी, मालती देवी, कंचनलता, प्रभु पाल, चंदन श्रीवास्तव, मनोज ,जगदीश वर्मा, आदि शिक्षक रैली को दिशा और दशा देने में पूरा सहयोग किये.


 

इस खबर को शेयर करें: