Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्या शहर के सिविल लाइन स्थित प्रेस क्लब के सभागार में  आशीष फाउंडेशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि ज्ञानी गुरजीत सिंह खालसा गुरूद्वारा   ब्रह्मकुंड एवम आशीष फाउंडेशन की  अध्यक्ष आशीष कौर द्वारा  मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण , दीप प्रज्ज्वलित  कर कार्यकम का शुभारंभ किया गया।  

फाउंडेशन की सचिव नीलाम श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि को बुके भेट कर स्वागत किया। इसी कड़ी में आशीष फाउंडेशन  उपाध्यक्ष परमवीर सिंह ने बताया कि मेरी संस्था का  उद्देश्य बच्चों के  समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करना और अच्छी शिक्षा और कौशल प्रदान करना है । फाउंडेशन  की शुरुवात दो बच्चों को उनके शिक्षा हित के लिए  गोद ले कर हुई है । कार्यक्रम में  आए हुए सभी सभी अतिथियों को अध्यक्ष आशीष कौर द्वारा माला पहनाकर  बुके भेट कर स्वागत किया गया।

 

इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव  , कुलजीत कौर  , गुरविंदर सिंह  ,बसंत राम , सचिव नीलम श्रीवास्तव  , कोषाध्यक्ष इन्दरप्रीत  सिंह बेदी  , सुमित बत्रा  , आकाश गुप्त  , राजेश चौबे जी , डॉ कल्पना कुशवाहा , संगीता आहूजा  , प्रतीक भज्जा  , सौरभ लखमनी,समिष्ठा मित्रा के साथ दर्जनों की संख्या में आशीष फाउंडेशन के तमाम पदाधिकारी के साथ का कार्यकर्ता शामिल रहे।

 

रिपोर्ट- सोनू चौधरी

इस खबर को शेयर करें: