
वाराणसीः दुर्गाकुंड स्थित अश्वनी राय चौकी प्रभारी बड़ा ही नेक काम किया. दुर्गाकुंड में जालान का एक बहुत बड़ा शोरूम है.
रितेश सिंह अपने दो बेटों के साथ शॉपिंग करने आए थे . बिल जमा करते समय उनका छोटा बेटा अक्षत निवासी रामनगर अचानक गायब हो गया. इधर-उधर ढूंढने के बाद बच्चा नहीं मिला तत्काल रितेश सिंह ने दुर्गाकुंड चौकी पर शिकायत दर्ज कराई. बच्चा के खोने की सूचना पाते ही अश्वनी राय तत्काल अपनी टीम के साथ अपने क्षेत्र में भ्रमण करना आरंभ कर दिया.
महज आधे घंटे के प्रयास में बच्चा दुर्गाकुंड ब्रह्मानंद कॉलोनी में कुशल मिल गया. घटना से परेशान मां का रो रो कर बुरा हाल था बच्चा मिलने के बाद मां का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. स्थानीय लोगों का कहना है मां भगवती के दरबार में कोई खाली नहीं जाता. तत्काल मां ने बच्चे को दर्शन कराया भगवती को कोटि-कोटि नमन किया. वही दुर्गाकुंड पर तैनात चौकी प्रभारी अश्वनी राय जी को फरिश्ता बताते हुए दिल से सलाम किया.
दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी एसआई शिवम श्रीवास्तव अशोक कुमार मौर्य सचिन कुमार ने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
रिपोर्ट- धानेश्वरा साहनी