Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः विधानसभा चुनाव 2022 के मतगणना जारी है. प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की आठों विधानसभा सीटों पर इस समय भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. इसमें सबसे हॉट सीट शहर दक्षिणी पर दो चक्रों में पिछड़ने के बाद भाजपा के प्रत्याशी डॉ नीलकंठ तिवारी 7329 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कामेश्वर उर्फ़ किशन दीक्षित से आगे चल रहे हैं. 

 

 

वहीं अजगरा विधानसभा सीट से भाजपा के त्रिभुवन राम 12 चरणों की काउंटिंग के बाद 43950 मत पाकर आगे चल रहे हैं. सेवापुरी से विधानसभा से भाजपा-अपना दल गठबंधन प्रत्याशी नील रतन पटेल नीलू छठें चरण की मतगणना के बाद 22543 मत पाकर आगे चल रहे हैं. पिंडरा विधानसभा सीट पर 11 चक्र की मतगणना के बाद भाजपा के डॉ अवधेश सिंह 32354 मत पाकर आगे चल रहे हैं. 

 

बता दें कि शिवपुर विधानसभा सीट से 9 चरण के बाद अनिल राजभर 44575 मत पाकर आगे चल रहे हैं. कैंट उत्तरी विधानसभा से रविंद्र जायसवाल 45862 मत पाकर आगे चल रहे हैं. वाराणसी शहर दक्षिणी के छठें चरण की मतगणना के बाद डॉ नीलकंठ तिवारी 26787 मत पाकर आगे चल रहे हैं। वहीं कैंट विधानसभा सीट से 7वें चरण की मतगणना के बाद 34453 मत पाकर आगे चल रहे हैं. वहीं रोहनिया सीट से अपना दल( सोनेलाल) और भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी डॉ सुनील पटेल 16514 मत पाकर आगे चल रहे हैं।

इस खबर को शेयर करें: