वाराणसीः बनारस कोचिंग डिपो में कल सोमवार को अपराह्न 16:00 बजे मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय द्वारा भारतीय रेलवे पर परिचालन दक्षता और संरक्षा में सुधार हेतु नवाचार संस्कृति को बढ़ावा देने में सहायक स्टार्टअप प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काटकर किया. इसके साथ ही मंडल रेल प्रबंधक ने बनारस कोचिंग डिपो में नव स्थापित पिट व्हील लेथ यूनिट का भी शुभारंभ बटन दबाकर किया. इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(ऑपरेशन) ज्ञानेश त्रिपाठी,अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) राहुल श्रीवास्तव,चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर(गति शक्ति) कौशलेश सिंह,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(C&W)एस पी श्रीवास्तव,कोचिंग डिपो अधिकारी विनीत रंजन समेत बनरस कोचिंग डिपो के सभी वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा की बनारस कोचिंग डिपो परिसर में एक स्टार्ट-अप प्रदर्शनी का आयोजन रेलवे अधिकारियों को स्टार्ट-अप समुदाय में विकसित की जा रही नवीनतम तकनीकों और नवाचारों के बारे में जानकारी हासिल करने का अवसर प्रदान करेगा, जिससे रेलवे अधिकारियों को अपनी समस्याओं को हल करने में मदद मिलेगी. कोचिंग डिपो में नित नई नई समस्याओं के निवारण हेतु तकनीकी सहयोग के लिए यह बैठक अनिवार्य है, जिससे हमारे रेल कर्मचारी को इसकी प्रशिक्षण दिया जा सके. बनारस डिवीजन में यह पहली पहल है. इस आयोजन का उद्देश्य संभावित सहयोग के अवसरों पर चर्चा करने के लिए स्टार्ट-अप और रेलवे अधिकारियों को एक साथ लाना और स्टार्टअप को अपने नवाचारों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है.
सभी का स्वागत करते हुए वरिष्ठ मंडल यांत्रिक प्रबंधक (कैरेज एण्ड वैगन) सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया की भारतीय रेलवे नवाचार नीति दिनांक 21/4/22 उद्यमियों और स्टार्टअप द्वारा विकसित नई नवीन तकनीकों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करती है, भारतीय रेलवे पर परिचालन दक्षता,संरक्षा एवं सुरक्षा में विकास के उद्देश्य से रेलवे में तकनीकी नवाचार संस्कृति को बढ़ावा देना है.
बनारस कोचिंग डिपो परिसर में आयोजित स्टार्ट-अप प्रदर्शनी में भारत के विभिन्न स्थानों से आयी संस्थाओं ने हिस्सा लिए जिनमें :-NOVIOUS ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकी,Softtech Project ने पावर सप्लाई मनेजमेंट सिस्टम,Supreme Turbotech ने व्हील टेस्टींग,Adeera Packaging ने रिसाइकिल पेपर बैग्स,Sybyline Robotics ने FSFD में वायरलेस नेटवर्किंग एवं थर्मल कैमरा सिस्टम,SPAC Pneumatics ने ट्रेन की टायलेट में इस्तेमाल लायक एडवांस वैक्यूम तकनीकी,3M ने सेफ्टी गियर एवं अग्निशमन टेप,FROUNS ने वेल्डिंग सिमुलेटर,JALVAAYU ने हाइड्रोजन फ्यूल गैस जेनरेशन प्लान्ट , ACME ने फैब्रिकेशन एवं फ्यूलिंग फ़िल्टर,ARTECH ENVIRO Selection ने वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट से सम्बंधित नई तकनीकीयों से सुसज्जित उत्पादों का प्रदर्शन किया.
इस अवसर पर उद्घाटित फोर पिट व्हील लेथ यूनिट के लग जाने से बनारस कोचिंग डिपो में अनुरक्षित होने वाली गाड़ियों के कोचों के पहिये बिना खोले मेनटेन किये जा सकेंगे जिससे अनुरक्षण समय मे बचत होगी और गाड़ियाँ शीघ्र ही संचलन योग्य बनाई जा सकेंगी. इसके पूर्व व्हील लेथ मेंटेनेंस के लिए कोचों को गोरखपुर भेजना पड़ता था जिसमें बहुत समय लगता था. बनारस कोचिंग डिपो में।स्थापित इस पिट व्हील लेथ शेड में पूरा कोच भेजा जाएगा जिसके सभी पहियों की जाँच और अनुरक्षण का कार्य 4 घंटे के भीतर सम्पन्न हो जाएगा. इस प्लान्ट के ल लग जाने से अब बनारस कोचिंग डिपो गाड़ियों के पहियों का भी अनुरक्षण पूरी गुणवत्ता के साथ अपेक्षाकृत कम समय में करने में सक्षम हो गया है जिससे अब रेकों को मेंटेन करने में कम समय लगेगा.