वाराणसी: मंडुआडीह थानांतर्गत जलालिपट्टी, घुघुलपुर क्षेत्र में राजू गुप्ता नामक युवक जो कि स्थानीय निवासी है व चाट का ठेला लगता है. एक वर्ष पूर्व भी स्थानीय युवकों ने मार पीट कर घायल कर दिया था. जिसमें राजू के हाथ की हड्डी टूट गयी थी, यह मामला बीच बचाव करने से आपसी सुलह समझौते से निपट गया था लेकिन कल रात 9 बजे राजू को क्षेत्र में अकेला देख पांच युवकों ने शराब के नशे में राजू पर जमकर हमला किया और भाग गये.
परिजनों ने रात्रि में सुंदरपुर स्तिथ हर शंकरानन्द अस्पताल में एडमिट करवाया, जहाँ राजू की स्तिथि चिंता जनक बनी हुई है. मामले की सूचना व नामजद एफआईआर दर्ज राजू गुप्ता के भाई ने मंडुआडीह थाने में करवाया है.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला