वाराणसी । सामाजिक संस्था लोक चेतना के अध्यक्ष के के उपध्याय के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओ ने सोमवार को नदी वरुणा के तट पर स्थित लालबहादुर शास्त्री घाट पर दो हजार मिट्टी के दिये में सरसों के तेल से दीप प्रज्वलित कर देव दीपावली मनाई|इस दौरान देवो से,धर्म नगरी काशी से मांस मदिरा मुक्त करने हेतु जन जन को सदबुद्धि देने की प्रार्थना की गई.
वक्ताओ ने कहा की जबसे भाजपा सरकार बनी है तब से धार्मिक स्थलों खासकर काशी में प्रधानमंत्री ने विकास पर विशेष ध्यान दिया है जो अति सराहनीय है|लेकिन असुरो की पेय सामग्री मदिरा और बेजुबान जानवरों की काशी जैसे पवित्र शहर में लाखों की संख्या में क्रूर हत्याएं काशी की धार्मिक आस्था को गहरा ठेस पंहुचा रही है जिससे काशी में धर्म से ज्यादा पाप फल फूल रहा है|इसलिए काशी में मांस मदिरा की विक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए!अन्यथा काशी के हित में लोक चेतना,आन्दोलन को तेज करने को बाध्य होगी|इस अवसर पर के के उपाध्याय,निशांत बरनवाल,कैलाश सिंह,राजू चौहान,आशुतोष पाण्डेय,भानु प्रताप राय,बृजेश श्रीवास्तव,राहुल अवस्थी,सैलेश श्रीवास्तव,सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय(एडवोकेट),कृष्णा सिंह,आनन्द दीक्षित एवं भीम यादव मौजूद रहे|