वाराणसीः सिडबी व स्पिक मैके के तत्वाधान में रामनगर स्थित प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में चल रहें पांच दिवसीय शहनाई वादन का समापन समारोह शनिवार को हुआ। इस अवसर पर पं संजीव शंकर एवं अश्विनी शंकर नें शहनाई के मंगल ध्वनि से से पूरा सभागार गूंज उठा। कलाकार द्वय नें शुरुआत वंदना से की। अंत में रामधुन रघुपति राघव राजा राम... की धुन पर सभागार तालियों से गूंज उठा। राग भैरवी में दादरा नई झूलनी के छैया बलम... पर शहनाई की धुन पर श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए। कलाकारों का सम्मान प्रधानाचार्य प्रभास झा नें अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर किया।
तबले पर संगत पं कुबेर नाथ मिश्र नें किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। स्वागत प्रधानाचार्य प्रभास झा संचालन पवन सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन इस अवसर पर पूर्व प्रधानाध्यापक रामशंकर दीक्षित राधा किशोरी की प्रधानाध्यापिका गीता सिंह राजकीय विद्यालय जक्खनी की विद्यावती सिंह डॉ रामचंद्र शुक्ल डॉ विजय कुमार शुक्ल सलीम रजा विनोद कुमार पाण्डेय विवेक मिश्रा सहित विद्यालय के छात्र उपस्थित रहें।
रिपोर्ट- रिम्मी कौर