Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में गुरुवार को साइबर अपराध और युवा विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर वक्ता साइबर क्लब के नोडल अधिकारी एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के सहायक आचार्य डॉ दिग्विजय सिंह राठौर ने कहा कि साइबर अपराधियों की नजर सभी इंटरनेट यूजर्स पर है. इन साइबर अपराधियों से हमें बस जागरूकता ही बचा सकती है. उन्होंने कहा कि बहुत सारे युवा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं साइबर अपराधी इन सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्तिगत जानकारी एकत्रित करते हैं साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. कार्यक्रम में डॉ राठौर ने युवाओं से कहा कि युवा सोशल मीडिया पर अपने व्यक्तिगत जानकारी को साझा करने की एक लक्ष्मण रेखा खींचें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की ऑनलाइन सुरक्षा के लिए महिला हेल्पलाइन और साइबर सेल को  विशेष निर्देश दे रखे हैं. वित्तीय धोखाधड़ी होने पर भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत कॉल करना चाहिए कार्यक्रम में उन्होंने फेसबुक कॉलिंग फेसबुक हैकिंग हनी टाइपिंग अश्विन फर्जी विज्ञापन से बचने के लिए टिप्स दिए.

कार्यक्रम में एमसीजे समन्वयक डॉ विजेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि वर्तमान साइबर अपराधी काफी सक्रिय हैं. लोगों द्वारा अनचाही सोशल साइट्स का प्रयोग करने से बचना चाहिए उन्होंने कहा कि आए दिन आपके मोबाइल मैसेज व एप्लीकेशन ओपन करने के ऑप्शन आते रहते हैं. ओपन करते ही पहले जांच कर एप्लीकेशन व मैसेज रिसीव करें. आगे उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम से जागरूक करने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है. इससे जागरूक होकर काफी हद तक अपनी निजता की सुरक्षा कर सकते हैं. कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक डॉ अनिल कुमार विश्वास द्वारा अतिथि का स्वागत स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर चतुर्वेदी द्वारा किया गया.

 इस अवसर पर मोहम्मद अजमल, क्षितिज साधवानी, सर्वेश द्विवेदी, गीतांजलि मिश्रा, तान्या सिंह ,गरिमा त्रिपाठी, पलक शुक्ला, शिवानी पांडे, दिव्यांशु यादव ,रिसाली, दीक्षा, आशु ,सौरभ मिश्रा ,जयप्रदा त्रिपाठी, स्वाति सिंह, मुस्कान, उदिशा, आस्था ,अंतिमा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.


 

इस खबर को शेयर करें: