Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

रेलवे सुरक्षा बल के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज  के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में गुरुवार की दोपहर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रेलवे संपत्ति तथा यात्री सुरक्षा में तैनात आरपीएफ थाना के प्रभारी  प्रदीप कुमार रावत के कुशल नेतृत्व में आरपीएफ के अधिकारीगण साथ स्टाफ के द्वारा डीडीयू स्टेशन पर यात्री सुरक्षा एवं संरक्षण के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया

 

जिसके दौरान  लाउड हेलर के माध्यम से गाडियों में अनावश्यक रूप से चेन पुलिंग न करने,  यात्रा के दौरान अंजान व्यक्ति के मेल जोल न बढ़ाने तथा उसके द्वारा दिए गए खाद्य पदार्थों को नही खाने, ट्रेन में या स्टेशन परिसर में कोई भी लावारिस या संदिग्ध वस्तु दिखने पर तुरंत इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल को या टॉल फ्री नंबर 139 पर देना, एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए पैदल ऊपरगामी पुल का प्रयोग करने, चलती गाड़ी में न चढ़ना और न ही उतरने जैसी महत्वपूर्ण बातों से प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों के साथ-साथ यात्रारत यात्रियों को जागरूक किया गया।

 

 

इस अभियान में रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक निशांत कुमार , उप निरीक्षक सरिता गुर्जर,  सहायक उपनिरीक्षक एससी नादर, सहायक उप निरीक्षक पीके श्रीवास्तव,  आरक्षी भूपेंद्र कुमार यादव , आरक्षी प्रमोद कुमार वर्मा, आरक्षी धनंजय कुमार उपाध्याय तथा महिला आरक्षी सुनीता मीना शामिल रहें।

 

रिपोर्ट चंचल सिंह

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: