बांदाः ब्लॉक महुआ के ग्राम पंचायत पहाड़पुर में सचिव वीरेंद्र द्विवेदी व ग्राम प्रधान शिवकुमार व पंचायत सहायक आशीष कुमार तथा चंद्रपाल सफाई कर्मी व सफाई कर्मी रामनरेश ,बडेहा स्योढा तथा सामुदायिक शौचालय का केयर टेकर राजू, आसाराम व ग्रामीण उपस्थित रहे. सचिव वीरेंद्र द्विवेदी ने ग्राम पहाड़पुर में साफ-सफाई कर नालियों की सफाई अभियान चलाकर तथा ग्राम पंचायत में झाड़ू लगवा कर साफ सफाई एवं कीटनाशक दवा छिड़काव करा कर सड़कों के आस पास झाड़ियों की कटाई करा कर ग्राम पंचायत की बैठक कर ग्रामीणों को संचारी रोग के बचाव के उपाय बताएं.
सचिव वीरेंद्र द्विवेदी ने ग्राम वासियों से अनुरोध किया कि गांव को साफ स्वच्छ रखें और हमारा सहयोग करें अपने घरों का कूड़ा नालियों रास्तों में ना फेंके जबकि ग्राम पंचायत में कूड़ेदान की व्यवस्था की गई है. आप सभी अपना कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें ताकि हमारा गांव साफ स्वच्छ रहे सचिव वीरेंद्र द्विवेदी ने कहा कि जब हम स्वस्थ व निरोग रहेंगे तभी हम अपना अपने गांव में देश का विकास कर सकेंगे.
रिपोर्ट- सुनील यादव