Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वैढ़न/सिंगरौली: यातायात नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से यातायात पुलिस सिंगरौली द्वारा माजन मोड़ स्थित यातायात थाना से जागरूकता रैली निकाली गयी. माजन मोड़ से निकलकर जागरूकता रैली विन्ध्यनगर चौराहा तक गयी जहां से लोगों को जागरूक करते हुये वापस माजन मोड़ पहुंचकर समाप्त हो गयी.



जागरूकता रैली में लगभग 30 बाइकों में सवार यातायात के जवानों ने यातायात जागरूकता नारों की तख्तियां लेकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदातय दी। इस दौरान बाइक चलाते समय हेल्मेट का प्रयोग करने तथा कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की हिदायत दी गयी.


बता दें कि हर माह के अंतिम सप्ताह में यातायात जागरूकता रैली निकाली जाती है। पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन में निकाली गयी उक्त रैली में यातायात थाना प्रभारी दीपेन्द्र सिंह कुशवाह, विजय अग्निहोत्री, विनय सिंह चौहान, पुष्पेन्द्र सहित तमाम यातायात थाने का स्टाफ मौजूद रहा.


अक्सर देखा जाता है सड़क दुर्घटनाओं में छोटी-छोटी लापरवाही के कारण कई बड़े हादसे होते हैं यह छोटी-छोटी लापरवाही एयर फोन लगाना हेलमेट पहनकर गाड़ी ना चलाना गाड़ी चलाते वक्त आगे ना देखना स्पीड गति से गाड़ी चलाना यह छोटी-छोटी लापरवाही इंसान को मौत के घाट उतार देती है.


यातायात पुलिस ने आमजन एवं सभी लोगों से अपिल किया है कि  छोटी-छोटी लापरवाही आप लोग ना करें यातायात नियमों का पालन करें यह नियम यातायात अपने लिए नहीं बल्कि आपकी रक्षा सुरक्षा के लिए बनाई गई है. नियम सभी लोग इसका पालन करें और सुरक्षित रहें अपने लिए ना सही अपने परिवार के लिए नियमों का पालन करें.



*मध्यप्रदेश सिंगरौली से आर के शर्मा की रिपोर्ट*

इस खबर को शेयर करें: