
अयोध्या: भीषण गर्मी व लू से राहत दिलाने के लिए दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने रोडवेज के समीप ईद गाह के सामने सभी राहगीरों को बेल का शरबत पिला कर भीषण गर्मी में राहत पहुंचाई.
समर जीत ने कहा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश भैया ने कहा है इस भीषण गर्मी में आवागमन कर रहे राहगीरों को पानी पिलाना बहुत ही पुण्य का काम है. आज इसी उद्देश्य को लेकर हमने समाजवादी पार्टी की तरफ से राहगीरों को बेल का शरबत पिलाने का काम कर रहे हैं. आज हम समाज को यही बताना चाहते हैं कि जो भी हमारे राहगीर भाई हैं और आवागमन कर रहे हैं.
साथ ही कहा पानी पिलाने का काम हर मनुष्य का कर्तव्य तथा धर्म है और जो दूसरों को पानी पिलाते हैं ईश्वर सदा ऐसे इंसान की मदद करने का काम करते हैं और आइए आज हम सब मिलकर यह शपथ लेते हैं कि आवागमन कर रहे लोगों को पानी पिलाने का काम करेंगे दे वेदों तथा पुराणों में भी कहा गया है अतिथि सेवा देवो भावा.
कार्यक्रम में दिनेश सोनकर अनिरुद्ध सिंह, बिलाल कनौजिया, राजेश राम वर्मा, सुंदर लाल, पाल सुरेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।