Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः बीएचयू में सीट वृद्धि की मांग को लेकर , आयुर्वेद के छात्रों का धरना लगातार जारी है. अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम न उठाए जाने को लेकर छात्र आक्रोशित हैं. छात्रों ने बताया कि हम लोगों ने दीपावली भी वीसी आवास के सामने ही मनाई.

 छात्रों का कहना है की , प्रशासन इतना निष्ठुर कैसे हो सकता है की उन्हें अपने घर से दूर रहकर दिवाली मनाने को मजबूर होना पड़ा है. छात्रों का कहना है कि प्रशासन कितना भी निष्ठुर क्यों ही न हो जाए ,हम अपनी मांगें पूरी कराए बिना नहीं उठेंगे. 

वीसी आवास के सामने का दृश्य बड़ा ही मार्मिक है , बच्चें सर्दी भरी रातों में भी खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं , जहां मच्छरों के द्वारा बीमारियां होने का भी खतरा है.

 

इस खबर को शेयर करें: