Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

Varanasi : आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि उनकी पार्टी राजा तालाब निवासी शुभम सिंह द्वारा चौकी इंचार्ज अखरी, थाना रोहनिया  पंकज सिंह पर सिर फोड़ने के आरोपों की अपने स्तर से जांच करेगी.

उन्होंने कहा कि उन्हें प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में शुभम सिंह और राजू यादव ने फर्जी कागज बनाकर सत्तर लाख की जमीन बेच दी, किन्तु रोहनिया पुलिस ने क्रेता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं किया. चौकी इंचार्ज पंकज सिंह ने बिना कानूनी कार्रवाई के ही बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी से जाकर शुभम सिंह को पकड़कर थाने पर लाकर  जबरदस्ती पैसे के लेनदेन में गैर कानूनी मध्यस्थता करने कोशिश की, जिसके बाद यह विवाद हुआ.

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि आजाद अधिकार सेना वाराणसी के लोग इस संबंध में जांच करेंगे और यदि यह पाया जाता है कि पुलिस ने बिना कानूनी अधिकार के ही इस मामले में हस्तक्षेप किया है तो वे उनके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित कराएंगे।

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: