![Shaurya News India](backend/newsphotos/1659073656-WhatsApp Image 2022-07-28 at 5.44.37 PM (1).jpeg)
डेहरी आन सोन/बिहारः ट्रैक मशीन आर्गनाइजेशन के रेलकर्मीयों को उनकी बुनियादी सभी सुविधाएं जैसे मशीन साइडिंग पर पाथवे, शौचालय, बिजली, पानी आदि उपलब्ध कराई जाएगी. उक्त बातें ईसीआरकेयू के केंद्रीय संगठन सचिव सह पीएनएम प्रभारी प्लांट डिपो बी बी पासवान ने डेहरीऑन सोन स्थित ट्रैक मशीन के रेलकर्मीयों को सम्बोधित करते हुए कही. पासवान ईसीआरकेयू प्लान डिपो शाखा डीडीयू के द्वारा आयोजित यूनियन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर अपने ट्रैक मशीन पर कार्यरत सभी रेलकर्मीयों की समस्याओं से रूबरू होने के बाद कहा कि टीएमसी अनुभाग में लाईन में कार्यरत मशीन साइडिंग पर पाथवे, शौचालय, सफाई, बिजली, पानी आदि बुनवादी समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा.
मशीनों पर मैनुअल के अनुसार कर्मचारियों की व्यवस्था कराने, टीएमसी मशीन लाईन में कार्यरत सुपरवाइजरों को रोस्टर घंटों से अधिक कार्य करने पर समयोपरि भत्ता देने की व्यवस्था के साथ सभी डीडीयू रेल मंडल के साइडिंग स्थल पर पाथवें निर्माण सहित सभी मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन प्लान्ट डिपो शाखा प्रयासरत है. यूनियन लगातार रेल प्रशासन के साथ हर फोरम पर इस मामले को उठा रही है. जिसका सकारात्मक परिणाम भी आ रहे है.
वहीं यूनियन को अपने बीचोंबीच देखकर रेलकर्मी काफी उत्साहित दिखे। कार्यक्रम में ईसीआरकेयू प्लान्ट डिपो के सचिव सुल्तान अहमद, मनोज कुमार चटर्जी, ए के उपाध्याय, रामजी यादव, अशोक कुमार गुप्ता ,अनुज कुमार सिन्हा, केदार तिवारी, मोहन राम, दिनेश कुमार सिंह, बी बी सिंह, बृजमोहन लाल ,मुसाफिर सिंह ,चंदन गुप्ता ,निलेश ,सुनील कुमार, संत कुमार, संजय शर्मा ,असलम आरजू ,राकेश कुमार सिंह, जीत बहादुर थापा, महेश कुमार, ऋषिकेश यादव सहित बडी संख्या मे यूनियन के लोग एवं रेलकर्मी शामिल रहे। मौके पर डेहरी ऑन सोन शाखा के उपाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान एव सचिव एस पी सिंह के द्वारा डीडीयू से आए यूनियन के सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर कर स्वागत किया गया.
रिपोर्ट- रौशन सिंह