Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः बीएचयू परिसर में मैत्री जलपान गृह के सामने बुधवार को देर शाम विश्वनाथ मंदिर का दर्शन करके घर वापस लौट रहे दंपति को रोककर बदमाशों ने धारदार चाकू से हमला कर दिया अचानक चाकू से हमला देखकर युवक की पत्नी चीखने चिल्लाने लगी शोरगुल सुनकर कुछ लड़के उनकी ओर दौड़े लेकिन तब तक बदमाश चाकू मारकर भाग निकले थे |

मिली जानकारी के अनुसार विवेक कुमार दुबे पुत्र स्वामी नाथ दुबे शांति पुरम कॉलोनी थाना लालपुर पांडेपुर सॉफ्टवेयर इंजीनियर है बुधवार की शाम अपनी पत्नी के पूजा के साथ
बीएचयू परिसर स्थित बिरला विश्वनाथ मंदिर दर्शन पूजन और घूमने के लिए निकले थे और तभी मंदिर से घर वापस लौटते समय हौंडा शाइन बाइक से तीन लड़के मैत्री जलपान गृह के सामने पीछे से ओवरटेक करके युवक के सामने आ गए और बदमाशों ने धारदार चाकू से युवक पर हमला कर दिया

अचानक से हमले हो जाने के कारण विवेक ने भागने का प्रयास किया तो तीनों बदमाशों ने कुछ दूर तक विवेक दौड़ाकर पिटाई करने के बाद गले पर चाकू से वार कर दिया |

पति विवेक पर हमले से डरी सहमी विवेक की पत्नी रोने चिल्लाने लगी महिला को रोते चिल्लाते देख कुछ छात्र दौड़े लेकिन तब तक बाइक सवार हमलावर हमला करके भाग निकले थे |

जिसके बाद छात्रों ने घायल विवेक को ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां पर विवेक का इलाज चल रहा है बीएचयू परिसर में हुई घटना के बाद चौकी पुलिसकर्मी वहां की घटना से अनजान रहे  |

घटना के सूचना के बाद एसीपी भेलूपुर मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार घटना चाकू से नहीं बल्कि किसी नुकीली चीज से वार किया गया है इस संबंध में इस लंका इंस्पेक्टर अश्वनी पांडेय ने बताया कि युवक विवेक बाहर रहता है और उसने किसी से कोई विवाद से भी इनकार किया है और विवेक पर हुए घटना की जांच की जा रही है |

रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी

इस खबर को शेयर करें: