Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक छात्रा की अचानक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्रा का नाम अनुभा उपाध्याय है जो की क्रिया शारीरिक विभाग की शोध छात्रा है. मंगलवार की सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई. छात्रा सुबह योगा करते समय अचानक गिरकर बेहोश हो गई. जहां अस्पताल ले आने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार छात्रा टकायासू रोग से ग्रसित थी.  हालांकि अभी तक मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है.

संकाय प्रमुख कमल नयन द्विवेदी ने बताया कि कुशीनगर निवासी छात्रा प्रोफेसर संगीता गहलोत के मार्गदर्शन में शोध कर रही थी. वह सोमवार को नवरात्र का व्रत थी.  मंगलवार की सुबह योगा कर रही थी. इसी समय वह जमीन पर गिरी और उसकी मौत हो गई. जब साथियों ने देखा तो दौड़कर उसके पास पहुंचे, उसकी सांसें व धड़कन बंद हो गई थी. उसे तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. जहां  चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

इसकी सूचना छात्रा के पिता दीनदयाल उपाध्याय को फोन कर दी गई. उन्होंने बताया कि छात्रा टकायासू से पहले से ग्रसित थी. जो की हृदय संबंधी बीमारी होती है. साथियों के अनुसार वह काफी मिलनसार स्वभाव की थी बीएचयू प्रशासन व पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटा हुआ है.  
  

 

इस खबर को शेयर करें: