वाराणसीः अखिल भारतीय शिक्षण समागम के सफल तीन दिवसीय आयोजन के बाद रविवार को बीएचयू में आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के लक्ष्मण दास अतिथिगृह के सभागार में बीएचयू टीम का अभिनंदन आयोजित किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सचिव प्रो. रजनीश जैन ने इस अवसर पर शिक्षण समागम के सफल आयोजन को संपादित करने के लिए समूचे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिवार का आभार जताया। साथ ही कार्यक्रम के आयोजन में लगी हुई सभी समितियों के सदस्यों सहित विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.
सचिव प्रो. रजनीश जैन ने कहा कि तमाम छोटे-बड़े अवरोधों के बावजूद भी काशी में हुए देशभर से आये हुए अकादमिक जगत शीर्षस्थ हस्ताक्षरों के इस महाकुम्भ को सफल बनाने में बीएचयू ने शानदार भूमिका निभाई और अभूतपूर्व मेजबानी की. उन्होंने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के मुख्य सुरक्षाधिकारी प्रो. अभिमन्यु सिंह के समस्त प्रोक्टोरिअल बोर्ड के सदस्यों, विश्वविद्यालय के अतिथि गृह के संरक्षक प्रो. राकेश सिंह व विश्वविद्यालय अतिथि गृह के कर्मचारियों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मंच संचालन व अन्य प्रस्तुतियों के लिए प्रो. रीता सिंह, प्रो. संगीता पंडित, प्रो. विधि नागर एवं उनकी पूरी टीम, कार्यक्रम के ब्रांडिंग के लिए प्रो. मनीष अरोड़ा एवं दृश कला संकाय की उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया.
इस दौरान प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में शिक्षा समागम के प्रचार प्रसार के लिए विश्वविद्यालय के सूचना और जनसंपर्क कार्यालय का विशेष रूप से आभार प्रकट किया गया. साथ ही साथ सोशल मीडिया पर कार्यक्रम की गतिविधियों को लेकर प्रभावी एवं व्यापक अभियान के लिए जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. राजेश सिंह, सहायक जनसंपर्क अधिकारी चंद्रशेखर एवं उनकी समूची टीम की सराहना की गई. विश्वविद्यालय की मेडिकल टीम का भी आभार प्रकट किया गया.
समागम में जुड़े हुए सभी विद्यार्थी स्वयंसेवकों का उन्होंने विशेष तौर पर अभिवादन किया। उन्होंने कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन को विशेष तौर पर आभार प्रकट किया जिनके दिशा निर्देशन में विश्वविद्यालय परिवार ने यह सफल आयोजन संपन्न कराया।इस अवसर पर प्रो. संगीता पंडित ने प्रो. रजनीश जैन का अभिवादन किया, उन्होंने कहा कि प्रो. जैन ने जिस शांत चित्त के साथ समूची टीम का मार्गनिर्देशन किया वह अप्रतिम अनुभव रहा।
इस अवसर पर प्रबंधन संस्थान के निदेशक प्रो. सुजीत कुमार दुबे ने प्रो. रजनीश जैन एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की समूची टीम का अभिवादन किया व काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिवार की तरफ से आभार प्रकटीकरण किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनीष अरोड़ा ने किया। इस अवसर पर प्रो. दिनेश चन्द्र राय, प्रो. राम नारायण द्विवेदी, प्रो. विनय कुमार पाण्डेय, प्रो. गायत्री राय, डॉ. रंजीत प्रताप सिंह, डॉ. सुजीत सिंह, डॉ. धीरेन्द्र राय आदि उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- अनंत कुमार