![Shaurya News India](backend/newsphotos/1656314740-WhatsApp Image 2022-06-27 at 12.27.12 AM.jpeg)
वाराणसीः भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद पूर्व राज्य मंत्री व प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूराम निषाद के पहली बार वाराणसी आगमन पर पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया. जिसके बाद वो शिव गंगा वाटिका भवन पहुंचे जहां सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. वही पे वाराणसी जिला निषाद समाज की समाजिक बैठक हुई जिसकी जानकारी इं0 अरविंद मझवार दी.
बाबूराम निषाद ने भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियों को गिनाया साथ ही निषाद समाज के विकास को लेकर विशेष चर्चा भी कि उन्होने कहा की एकता व शिक्षा पर जोर देने की जरूरत है. अच्छे कर्म करोगे तो आपके नाम से परिवार व समाज को जाना जाएगा. विशेष तौर पर उनका कहना था कि निषाद समाज के हर वर्ग के लोगों को एकजुट होने की जरूरत है, तभी हमारा और हमारे बच्चों का विकास हो पाएगा.
भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग और हर समाज के विकास के लिए प्रयासरत है. भारतीय जनता पार्टी निषाद समाज के विकास के बारे में सोचती है. और उनके विकास के लिए मुख्य तौर पर कार्य योजना तैयार की जा रही है. कार्यक्रम का संचालन डॉ अमित चौधरी द्वारा किया गया
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी शशि भूषण कश्यप, इं0 अरविंद मझवार, अनिल साहनी, राजकुमार साहनी, अवधेश साहनी, डॉ अमित चौधरी, जगदीश नारायण निषाद, संजय साहनी, पुष्पा निषाद वीआईपी पार्टी जिला अध्यक्ष सुचित कुमार साहनी, मीडिया प्रभारी मयंक कश्यप आदि उपस्थित रहें.