Varanasi : मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुराने रामनगर में नवनियुक्त महानगर उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा डॉ दीपक कनौजिया के आवास पर पहुँचकर स्वागत करते हुए बैठक संपन्न हुई. जिसमें बुधवार को बरेका स्टेशन के सामने एसपी ट्रैफिक पुलिस के सह पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का जो समाचार प्राप्त हुआ, तब से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता काफी आक्रोश है.
इस तरह ट्रैफिक पुलिस प्रशासन के व्यवहार की निंदा करते हुए जिला प्रशासन से एसपी ट्रैफिक को निलंबित करने का अनुरोध किया. जिससे दोबारा इस तरह की घटना किसी भी जन प्रतिनिधि के साथ न हो सके.
बैठक उपरांत डॉ दीपक कन्नौजिया ने सम्मानित पदाधिकारी, देवतुल्य कार्यकर्ता व बधुओं का आभार जताया और समारोह में उपस्थित होकर छोटे भाई को प्यार व आशीर्वाद प्रदान करने के लिये सभी का हृदय से धन्यवाद किया. मुख्य रूप से अनुसूचित मोर्चा वाराणसी महानगर के अध्यक्ष जितेन्द्र सोनकर, रामनगर के मण्डल अध्यक्ष श्री अजय प्रताप, नंदलाल चौहान, डॉ अनुपम गुप्ता जितेंद्र पांडेय राजेन्द्र शंकर पटेल ,अभिषेक सिंह राजनाथ कन्नौजिया, आदित्य कन्नौजिया, दुर्गा साहनी, राजू कन्नौजिया, राकेश कन्नौजिया, महेश कन्नौजिया, कैलाश कन्नौजिया,अवधेश मौर्या आशीष चौहान, देवचंद, डॉ राघे श्याम मौर्या, चंद्रप्रकाश, राहुल देव शामिल रहें.