Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी दो दिवसीय दौर पर हैं. भूपेंद्र चौधरी सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन की. जिसके बाद कॉरिडोर में भ्रमण किया. 


प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद ये उनका पहला दौरा है. गुरुवार को देर शाम काशी आगमन पर कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक भव्य स्वागत किया. इतना ही नहीं प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाडे़ और पुष्पवर्षा के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया.


प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि मैं देश के सभी लोगों को यही संदेश देना चाहता हूं कि 135 करोड़ जनता की सुरक्षा और विकास का संकल्प जो पीएम मोदी ने लिया है. उसे हर हाल में पूरा करेंगे हम. यूपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार काशी पधारे और काशी विश्वनाथ कारीडोर की भव्यता व दिव्यता को देखते हुए भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि भोलेनाथ के आशीर्वाद के फलस्वरूप मै यहां तक पहुंचा. सात ही कहा कि मैंने बाबा से यही आशीर्वाद मांगा है कि मेरी पार्टी ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है उसको मैं निष्ठा और ईमानदारी से पूरा कर संकू. 
 

इस खबर को शेयर करें: