Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

शाहजहांपुरः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने शनिवार को नगर निकाय चुनाव को तैयारियों के संबंध में पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में कहा कि चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी करने वाले पदाधिकारियों को अनुशासन में रहने की जरूरत है. कोई भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता संभावित प्रत्याशी लिखवा कर पोस्टर बैनर ना लगवाए ऐसा करने पर टिकट कट जाएगा. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में विद्रोह की स्थिति रोकना जिले के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है.

शनिवार को रेती रोड कार्यालय में बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों से कहा कि किसी भी व्यक्ति को टिकट का आश्वासन नहीं देना है. वरिष्ठ नेता जी से बोल देंगे उसका टिकट फाइनल कर दिया जाएगा. अनुशासन बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है.


33 मिनट के भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि नगर पालिका व नगर पंचायतों में बेहतर रणनीति के साथ चुनाव लड़ना होगा. यही कार्यकर्ताओं के लिए चुनौती है. साथ ही चुनाव प्रबंधन पर चर्चा की. 

 

इस खबर को शेयर करें: