
वाराणसी: भाजपा युवा मोर्चा रामनगर मंडल अध्यक्ष अर्जुन शर्मा के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व संध्या पर संगोष्ठी बैठक कर युवाओं के बीच आयुर्वेद एवं योग करने फायदों की चर्चा हुई. मंडल अध्यक्ष ने कहा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हम सभी मिलकर मंडल के हर शक्ति केंद्र संयोजक के द्वारा आयोजित योग के कार्यक्रम को सफल बना कर नगर में क्या अपितु पूरे प्रदेश एवं देश को संदेश देने का कार्य भाजपा युवा मोर्चा के एक-एक कार्यकर्ता करेंगे.
योग दिवस के अवसर पर हम सभी संदेश देते हुए भारतीय समाज के बीच स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योग करने का अभ्यास करेंगे एवं आयुर्वेद को अपनाकर अपने शरीर को स्वस्थ रखने का कार्य करेंगे.
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित युवा मोर्चा महानगर कार्यसमिति सदस्य अंकित राय मंडल अध्यक्ष अर्जुन शर्मा मंडल महामंत्री सुचित पाठक,विकास बघेल,विश्वजीत कसेरा सत्यम पांडे,आनंद शर्मा,विकास श्रीवास्तव,शिवम दुबे,इंदू सिंह,श्वेता श्रीवास्तव,आयुष सोनकर,रंगनाथ पांडे,दीपक अन्य सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.