वाराणसीः जिले के लोहता महमूदपुर में बीजेपी के जिला परिषद सदस्य राम आसरे प्रजापति ने गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान लोगों की समस्या पर विचार विमर्श किया.
वहीं समस्या की निवारण के लिए अधिकारी से बात चीत की. राम आसरे प्रजापति जनता की समस्या के लिए हमेशा परस्पर तैयार रहते हैं और कई समस्यों को शासन प्रशासन के द्वारा निवारण किया है.
इस दौरान आपनी समस्या की निवारण के लिए जुल्फेकार, मुमताज, बाबुद्दीन, अनवर, सुनील वकील, हाजी अयूब, राजू प्रजापति, गोपाल, सकील समेत कई लोग मौजूद रहें.
लोहता से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट