वाराणसीः भाजपा वार्ड 25 से पिछले 15 सालों से नाकाम रही है निर्दल प्रत्याशी अनिल शर्मा ने बाजी मारी है वहीं भाजपा प्रत्याशी अक्षयवर सिंह का कहना है जनता झूठे वादों को समझ चुकी है. वही पीएम के संसदीय क्षेत्र नीलकंठ तिवारी के दिशा निर्देश पर चलने वाले अक्षयवर सिंह को काफी उम्मीद है जनता से, जनता क्या करती है आने वाला वक्त बताएगा. अक्षयवर सिंह का कहना है काम किया है काम करेंगे जनता का सम्मान करेंगे.
रिपोर्ट-धनेश्वर साहनी