Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 वाराणसीः निकाय चुनाव से पहले चरण का मतदान जारी है वही वाराणसी में भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी अशोक तिवारी ने मतदान करने से पहले किए हनुमान जी का दर्शन पूजन एवं विजई होने का आशीर्वाद मांगा |

अशोक तिवारी ने सबसे पहले गौरैया एवं अन्य पक्षियों को बुलाकर उन्हें दाना खिलाया फिर गाय को चारा खिलाकर उनका आशीर्वाद लिया |

वाराणसी से विधायक नीलकंठ तिवारी ने बूथ संख्या 664 सेंट्रल हिंदू हिंदी स्कूल कमच्छा कछ संख्या तीन में मतदान किया अपनी वोटिंग करने के बाद उन्होंने जनता से भी अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की |

राज्यमंत्री{ स्वतंत्र प्रभार} डॉक्टर; दयाशंकर मिश्र { दयालु} मैं भी परिवार के साथ बूथ संख्या 930 हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज में मतदान किए इसके बाद सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी खिचवाये

मतदान में खोजवा में नवविवाहित युगल ने भी पूरे उत्साह के साथ भागीदारी किए मतदान के साथ उनके उत्साह को देख लोगों ने भी जमकर सराहना की युवक का बुधवार को गौना हुआ था बुधवार को वह गंगा किनारे रस्म पूरा करने जा रहे थे जिस से पहले जोड़े बूथ पर पहुंचे और दोनों ने मतदान किया |

वाराणसी शहर दक्षिणी से रविंद्र जायसवाल ने भी परिवार के साथ बढ़ चढ़कर मतदान में भाग लिया और लोगों को मतदान करने की ज्यादा से ज्यादा अपील की |

रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी

इस खबर को शेयर करें: