Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः भारतीय जनता पार्टी गोपीगंज इकाई ने राष्ट्र व्यापी कार्यक्रम मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश मे पवित्र मिट्टी व अक्षत संग्रह शुरु कियाl इस दौरान कार्यकर्ताओ ने भारत माता की जय व वंदेमातरम का उद्घोष कर तिरंगा लहरायाl वार्ड संख्या 15 सोनखरी सेअभियान का शुभारंभ करते हुए भाजपा नेता गगन गुप्त ने अपने घर से अमृत कलश मे अक्षत लिया।सोनखरी से नगर मे बड़ी चौराहे तक हर घर व हर वर्ग से अमृत कलश मे मिट्टी व अक्षत संग्रहित किया गयाl मंडल अध्यक्ष अश्विनी अग्रवाल ने कहा कि स्वाधीनता के समर में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सपूतो की याद में दिल्ली में अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगाl

पीएम मोदी के इस संकल्प को पूरा करने के लिए देश के प्रत्येक गांव व नगर के घर घर से पवित्र मिट्टी व अक्षत एकत्रित किया जा रहा हैl कहां की आजादी के इस कार्यक्रम के तहत सामूहिक जन भागीदारी के जरिए हम भारत को एक विकसित देश बनाने,गुलामी की मानसिकता को खत्म करने ,अपनी समृद्धि विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुट बनाए रखने, एक देश भक्त नागरिक के रुप में ध्यान केंद्रित करते हुए पंच प्रण की प्रतिज्ञा ले सकते हैंl कार्यक्रम में राहुल चौबे,प्रदीप जायसवाल,राजकुमार मोदनवाल,गोपाल अग्रवाल व अन्य शामिल रहेl

रिपोर्ट- जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: