चंदौलीः चकिया स्थानीय निर्भय दास हनुमान मंदिर पर गुरुवार की दोपहर भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई. जिसमें आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा करने के साथ ही रणनीति बनाई गई. जिसमें मुख्य रुप से विभिन्न वार्डों में नगर निकाय चुनाव के लिए प्रभारियों द्वारा नगर में आगामी चुनाव को लेकर जीत के लिए डोर टू डोर संपर्क कर सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का आवाहन किया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए महिला मोर्चा की पदाधिकारी दिव्या जायसवाल ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में जनसंपर्क कर सरकार की नीतियों का प्रचार करने के साथ ही लाभार्थियों द्वारा फीडबैक लिया जाएगा. वहीं उन्होंने नगर पंचायत में पिछले 20 सालों से भाजपा के चुनाव में जीतने पर अफसोस जताते हुए कहा कि इस बार पूरे जोर-शोर से तैयारी की जाएगी. जिससे यहां भाजपा के प्रत्याशी की जीत हो, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अभी से लोगों को जागरूक करने और सदस्यता अभियान के साथ-साथ आगामी चुनाव में भाजपा को वोट करने की अपील करें.
इस दौरान मंडल मंत्री सुशील पांडेय, सुनील जायसवाल, मनोज कुमार, राजकुमार जायसवाल, राजकुमार गुप्ता, कैलाश प्रसाद जयसवाल, ज्ञानमती गिरी व बसंती देवी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.
रिपोर्ट- कार्तिकेय पांडेय