Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मिर्जापुरः राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अनुरोध पर जिले के 23 परिषदीय विद्यालयो के समस्त स्टाफ का अवरुद्ध किया गया वेतन अवमुक्त करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने गुरुवार को जारी कर दिया. इसके लिए महासंघ के जिला संयोजक राजनाथ तिवारी सहित सभी पदाधिकारीगण ने धन्यवाद देते हुए आभार जताया है.

 आपको बताते चलें कि पिछले महीने नामांकन लक्ष्य प्राप्ति को लेकर इन विद्यालयो के सभी स्टाफ का वेतन रोक दिया था. लेकिन महासंघ द्वारा अवगत कराया गया कि जहा अब नामांकन हेतु निर्धारित आयु के बच्चे सेवित क्षेत्र मे नहीं है तो नामांकन कैसे किया जाए. इस समस्या के दृष्टिगत बीएसए ने अवरुद्ध वेतन जारी करने का गुरूवार को आदेश किया. इस पर महासंघ के पदाधिकिरियो ने बीएसए के प्रति आभार जताया है.

रिपोर्ट- भोला नाथ यादव

इस खबर को शेयर करें: