![Shaurya News India](backend/newsphotos/1658562534-WhatsApp Image 2022-07-22 at 5.29.45 AM.jpeg)
उत्तर प्रदेशः सोनभद्र,बसपा के तत्वावधान में जिला स्तरीय बैठक मा0 कांशीराम महाविद्यालय परिसर में आयोजित हुई. जिसमें मायावती के निर्देश पर पूरे देश में चलाए जा रहे विशेष सदस्यता अभियान के तहत बहुजन समाज पार्टी जनपद सोनभद्र सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अखिलेश अम्बेडकर (मुख्य जोन इंचार्ज मिर्जापुर मंडल, प्रयागराज मंडल, लखनऊ मंडल) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजू गौतम (मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल), गुड्डू राम चमार (मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल), शशि भूषण (मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल) और विशिष्ट अतिथि के रूप में ही बी0सागर (पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व सदस्य वाणिज्य कर सलाहकार समिति (उत्तर प्रदेश शासन) व मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल पन्नालाल रहे.
मुख्य अतिथि के रूप में अखिलेश अम्बेडकर ने कहा बहुजन समाज पार्टी के चार बार का शासनकाल बहुत ही ऐतिहासिक रहा. अपने शासनकाल में समाज के सभी वर्गों का हित सुरक्षित रहा. पूरे प्रदेश में युद्ध स्तर पर विकास हुआ एवं कानून का राज रहा. पूरे प्रदेश में एससी/एसटी/ओबीसी के बैकलॉग पूरे युद्ध स्तर पर भरने का फरमान जारी किया.
बी. सागर ने कहा उनके शासन काल में कानून का राज रहा, प्रदेश में लगभग कई लाख लोगों को नौकरी दिया गया. आज जनता हर छोटे बड़े काम के लिए काफी परेशान है. कोई समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. महंगाई अपने चरम सीमा पर है, आने वाले समय में बहुजन समाज पार्टी की नीतियों को जन-जन में फैलाकर बहन कुमारी मायावती के शासनकाल में हुए काम को सबको बताकर अधिक से अधिक लोगों को बहुजन समाज पार्टी का सदस्य बनाकर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे. और मायवती के कामों को विस्तार से वर्णन किया.
रिपोर्ट- आर के शर्मा