मुगलसरायः बहुजन समाज पार्टी के जिला इकाई की बैठक में संगठन का विस्तार व लोकसभा चुनाव में मजबूती के साथ चुनाव लड़ने के लिए एक निजी लान में बैठक आहूत की गई थी लोकसभा चुनाव को देखते हुए तमाम राजनीतिक दलों ने अपने चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया तमाम दल अपनी जीत के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और उन्हें चुनावी मैदान में सक्रिय बनाने पर जोर दे रहे हैं कार्यकर्ताओं की पहुंच वोटरों तक बढ़ाने और पार्टी का संदेश लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया जा रहा है इसी क्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य मंडल जोन इंचार्ज वाराणसी डॉक्टर विनोद कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों की तैयारी के साथ साथ विरोधियों की गतिविधियों पर भी नजर रखते हुए दिशा निर्देश दिए पार्टी के प्रति निष्ठा भाव बढ़ाने की बात कही बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान में कहा की पार्टी की ओर से जो भी दिशानिर्देश जारी किए जाते हैं उन्हें कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से जमीन पर उतारने का प्रयास करें वोट बैंक मजबूत करने के साथ-साथ तमाम वोटरों को पार्टी के पक्ष में जोड़ने के लिए अभी से काम करने पर जोर दिया गया
वहीं नवनियुक्त चकिया विधानसभा अध्यक्ष सर्वेश कुमार व सकलडीहा संदीप कुमार सैयदराजा से विजय बहादुर को माला पहनाकर स्वागत भी किया गया है इस दौरान मुन्ना चौहान, बाबूलाल बिंद, संतोष कुमार भारती जिला प्रभारी चंदौली, एड मुकेश, धर्मराज,केशव कुमार, उमापति,राजकुमार, मुरलीधर तमाम पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- मो. तसलीम