भदोहीः गोपीगंज नगर के प्रमुख धार्मिक स्थल बाबा बड़े शिव धाम मे नल संवत्सर आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष गुप्त नवरात्रि अष्टमी को गोधूली बेला में ब्रह्मांड नायक का महाशक्ति के स्वरूप में भव्य श्रृंगार किया गयाlगुप्त नवरात्रि सोमवार और अष्टमी तिथि के अद्भुत संयोग मे देवाधिदेव का दर्शन पूजन कर भक्त निहाल हो गयेlमंदिर परिसर देर रात जयघोष से गूंजायमान रहाl
साप्ताहिक आरती पूजन के लिए महादेव का षोडशोपचार पंचोपचार पूजन अर्चन करने के पश्चात पंच द्रव्य और सुगंधित पुष्पों से भव्य श्रृंगार किया गयाl अलौकिक स्वरुप के दर्शन पूजन के लिए सायंकाल से ही भक्त मंदिर पहुंचने लगे थे आरती पूजन के समय पूरा परिसर श्रद्धालुओ से भर गयाlघंटा घड़ियाल मृदंग शंख ध्वनि के बीच महा आरती की गईl स्तुति गान के उपरांत महा प्रसाद का वितरण वैभव लान के सौजन्य से कराया गयाl हर-हर महादेव के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो गयाl
इस मौके पर प्रमुख रूप से शिवानी सिंह,अतुल सिंह,दीपक मोदनवाल,शिव अग्रहरी, राजू बरनवाल, गुड़िया गुप्ता, कैलाश अग्रहरि, घनश्याम जायसवाल और शिव परिवार की टीम मौजूद रहीl
रिपोर्ट- जलील अहमद