अयोध्याः बना दास आश्रम स्थित गोंडा गांव आशापुर में आगामी 26 दिसंबर को बाबा बना दास जी की 201 में जन्मतिथि बड़े धूमधाम से बाबा के प्रपौत्र अंकित सिंह विश्वजीत द्वारा मनाई जाएगी.
जिसमें उनका कहना है कि पहले भजन कीर्तन कर वह केक काटकर बाबा का 201वा जन्मदिन मनाया जाएगा. उसके बाद अयोध्या नया घाट पर यह कार्यक्रम और भी धूमधाम से अयोध्या के संत महात्माओं के साथ मनाएंगे । अंकित सिंह विश्वजीत ने बताया कि बाबा बना दास जी को हिंदी की एक मात्रा तक नहीं आती थी और बाबा जी ने 64 ग्रंथों की रचना की बाबा के स्थान का लोकार्पण लगभग 200 साल पहले देवराहा बाबा ने अपने कर कमलों द्वारा किया।
रिपोर्ट- क्षितिज साधवानी