अयोध्याः श्याम बाबा के दरबार में आज शुक्ल पक्ष की एकादशी में हर माह की भांति भी भजन और कीर्तन का आयोजन रखा गया है. जिसमें श्रद्धालु श्याम बाबा के दरबार में उपस्थित होकर के भजन और कीर्तन किया. इस कार्यक्रम में मारवाड़ी समाज के सभी भक्त मौजूद रहते हैं और रात्रि जागरण भी करते हैं खाटू श्याम दरबार में श्याम बाबा के जयकारों से पूरा दरबार गुंजायमान रहता है और रात्रि जागरण करने के बाद लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं. भक्तों का यह कहना है कि यहां जो भी सच्चे मन से श्याम बाबा से अर्जी लगाते हैं उनकी मन्नते जरूर पूरी होती है.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास और श्याम परिवार से अभिलाष शुक्ला, अशोक मित्तल, सुधा मित्तल ,संदीप अग्रवाल, बासु अग्रवाल, भागीरथी पचेरीवाला, कन्हैया सिंघल, अरविंद अग्रवाल, विजय अग्रवाल, गोविंद पचेरीवाला, देवेंद्र खंडेलवाल, तथा श्याम दरबार के पुजारी प्रेम कुमार शुक्ला इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी