Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चकिया चंदौली। संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आंबेडकर की जयंती प्रति वर्ष 14 अप्रैल को मनाई जाती है । क्षेत्र में चारो तरफ जयंती मनाई गई। स्थानीय ब्लॉक शहाबगंज के अंतर्गत ग्राम सभा मलहर में बाबा साहेब की 132 वी जयंती धूम धाम से मनाई गई। अध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में कार्य क्रम संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दसरथ चंद्र सोनकर रहे। दसरथ सोनकर ने सर्वप्रथम फीता जोड़कर कर बाबा साहेब के तैल चित्र पर माल्यार्पण किए एवं केक काटकर जयंती की मनाई गई। बाबा साहेब ने लोगो को जोड़ने का कार्य किया इसलिए फीता जोड़कर जयंती की शुरुवात हुई। उपस्थित वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला ।

 

मुख्य अतिथि दसरथ चंद्र सोनकर ने कहा कि बाबा साहेब निचले वर्ग के लोगो को जीने का अधिकार दिया। महिलाओं को पुरुषों के बराबर समान अधिकार दिलाया। छुआ छूट को दूर किया।बाबा साहेब गरीबों के मसीहा थे। हम सभी को बाबा साहेब के विचारो पर चलने की जरूरत है। बाबा साहेब ने कहा था शिक्षित बनो संगठित रहो, संघर्ष करो तब जाकर सफलता मिलेगी। गायक कृपा राव ने अपने लोकगीत से लोगो का मन मोह लिया। मुसाखांड भलुईयादाई में शांति पूर्ण ढंग से बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई। 


उपस्थित अध्यक्ष सुनील कुमार, उपाध्यक्ष विजय कुमार, मुन्ना कुमार, सतेंद्र कुमार, गुड्डू कुमार, पूर्व प्रधान नन्हकू चौहान, क्षेत्र पंचायत रामचंद्र, विजय , गायक कृपा राव , हीरालाल, बाबू लाल, पुजारी दूध नाथ,अंगद नेगी, लंकेश चौधरी,नीरज कुमार, अजय, अजीत राव एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे। संचालन कोमल राव ने किया।

इस खबर को शेयर करें: