भदोहीः बाबा सेमराध नाथ धाम से देवाधिदेव महादेव की निकाली गई पालकी शोभायात्रा पर गोपीगंज नगर हर हर महादेव के उद्घोष के बीच पुष्प वर्षा की गईl बाबा के अलौकिक पालकी यात्रा के दर्शन पूजन के लिए सड़को गलियो मे कतार बद्ध खड़े श्रद्धालुओ ने गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर स्वागत कियाlइस दौरान अग्रहरि समाज की ओर से शिव भक्तों के लिए फलाहार जलपान की व्यवस्था की गई थीl
बाबा सेमराध नाथ धाम पालकी महोत्सव के तहत निकाली गई शोभा यात्रा 30 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए बाबा की पालकी मे अपने दिव्य स्वरूप के साथ नगर में प्रवेश किया पूरा नगर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठाlशोभायात्रा मीरजापुर तिराहा होते हुए वापस जगीगंज की ओर चला गयाlदर्शन पूजन के लिए खड़े लोगों के साथ मकान की छतो पर से श्रद्धालुओ ने पुष्प वर्षा कीlशोभायात्रा मे आगे चल रहे भूत भावन जहा अपने कला का प्रदर्शन कर रहे थे वही बाबा की पालकी का वाहक बनने के लिए लोग लालायित नजर आएlपालकी यात्रा में प्रधान पुजारी पंडित राम प्रसाद पांडेय, सुर्य कांत पांडेय नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जितेंद्र गुप्त,रतन अग्रहरि,दीपक मोदनवाल, बाबा जायसवाल,शिवअग्रहरि,कैलाश रवि पांडेय, संतोष, सतीश चंद गुप्त,जी मिथिलेश अग्रहरी, दामोदरदास आदि इस पुनीत कार्यक्रम के सहभागी बनेl
रिपोर्ट- जलील अहमद