![Shaurya News India](backend/newsphotos/1660979673-WhatsApp Image 2022-08-20 at 12.16.20 AM.jpeg)
वाराणसीः जिले में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम हर जगह है, कृष्ण लला के जन्म के अवसर पर श्रृद्धालु ने मंदिरों और अपने अपने घरो में झांकियां सजायी. काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ का भी श्रीकृष्ण के रूप में शृंगार किया गया.इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.
वहीं देवी माँ अन्नपूर्णा के दरबार को भी फूलों से सजाया गया. आपको बता दें की वाराणसी के सभी चौकियों में कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया. रंगारंग फूलों से कृष्ण का दरबार सजा रहा, इसके साथ जगह-जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ.