देवरिया सलेमपुर तहसील प्रशासन सलेमपुर देवरिया मुख्य मार्ग डाक बंगले के पास सरकारी भूमि से हटाया गया अतिक्रमण सलेमपुर सिंचाई विभाग डाक बंगले की मुख्य सड़क के उत्तर लगभग 30 कमजोर वर्ग के लोग अपने अपने व्यवसाय आज लगभग 30 वर्षों से चला रहे थे। अपनी-अपनी दुकानों से बच्चों का परवरिश कर रहे थे.
उन सभी दुकानदारों और बेघर हुए लोगों का कहना है कि हम लोगों के पास सरकार के किसी तंत्र द्वारा कोई नोटिस नहीं दिया गया एकाएक प्रशासन अपना बुलडोजर लेकर के और यहां उपस्थित हुआ और हम लोगों के घर को गिराने लगा यह पूछे जाने पर प्रशासन द्वारा बल प्रयोग की जाने की धमकी दी गई लोग रोते बिलखते रह गए प्रशासन के जिम्मेदार लोग उपस्थित रहे जिम्मेदारों से मीडिया द्वारा पूछे जाने पर नोटिस और सूचना के बारे में बताने से इनकार किया जाने लगा.
वहां जिम्मेदार पीडब्ल्यूडी के अधिकारी उप जिला अधिकारी सलेमपुर ने बाइट देने से भी किया इनकार लोगों का कहना है कि बिना सूचना का हम लोगों का घर प्रशासन द्वारा गिरा कर बेरोजगार और घर से बेघर कर दिया गया। रोजी-रोटी छीन लिया गया बच्चे किस चित् कार से उपस्थित लोगों के आंखों में आंसू भर गया लेकिन प्रशासन के लोगो को कोई दया नही आई बिना नोटिस का कैसे गिरा घर एक महिला ने बताया कि लगभग यहां 30 लोग बसे हुए हैं जिसमें केवल एक आदमी के पास आज के कुछ दिन पहले एक नोटिस आया जिसकी सूचना वह महिला ने अन्य किसी को नहीं दिया अखिल यह बाबा के बुलडोजर प्रशासन द्वारा चलाया गया इसका जिम्मेदार कौन प्रशासन या जनता यदि आज 30 वर्षो से अतिक्रमण था तो यह अतिक्रमण प्रशासन द्वारा पहले क्यों नहीं हटवाया गया। इसका जिम्मेदार कौन। सवाल जनता का जवाब प्रशासन का।
शिवप्रताप कुशवाहा ब्यूरो चीफ