वाराणसीः आज कर्दमेश्वर महादेव (कंदवा ) वाराणसी पर सावन के आखिरी सोमवार दिनांक 28 /8 /2023 को शाम 4:00 बजे किया गया बाबा का भव्य वार्षिक श्रृंगार पूजन व विशाल भंडारा।
कर्दमेश्वर महादेव के वार्षिक श्रृंगार व भंडारे में पहुंचे तमाम श्रद्धालु गण वाराणसी पंचकोशी मार्ग के पहले पड़ाव पर स्थित बाबा कर्दमेश्वर महादेव का मंदिर जो की काफ़ी पुराना व प्राचीन है । इस साल काफी हर्ष और उल्लास के साथ बाबा का किया गया ।
हर साल की भाती इस साल भी भव्य वार्षिक श्रृंगार व भंडारा जो की मोहन मिश्रा समाजसेवी के नेतृत्व में किया गया मौके पर ग्राम के प्रधान महेश प्रजापति व उनके अन्य साथी श्रद्धालुओं की सेवा में उपस्थित रहे। पांच हज़ार से भी ज्यादा श्रद्धालु गण बाबा के वार्षिक श्रृंगार महोत्सव में उपस्थित होकर कीर्तन भजन कर बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के संचालक मोहन मिश्रा जी ने बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया।
रिपोर्ट- अनिकेत शर्मा