![Shaurya News India](backend/newsphotos/1664443557-WhatsApp Image 2022-09-29 at 02.30.16.jpeg)
वाराणसीः ज्ञानपुर के बाहुबली और पूर्व विधायक विजय मिश्रा आगरा जेल में बंद है गुरूवार को वाराणसी कोर्ट में उनकी पेशी है पेशी से पहले गोलगड्डा में औचक की जांई हुई. जांच के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. जिसके बाद वाहन को कचहरी के लिए रवाना किया गया.
जिसका नेतृत्व अपर पुलिस आयुक्त राजेश पांडेय ने की कैदी वाहन को गोलगड्डा क्षेत्र में पुलिस टीम ने रोक लिया। इसके बाद उन्हें वाहन से उतारकर पहले उनकी तलाशी ली गई. वाहन में रखे समानों की जांच हुई.
आपको बता दें कि बाहुबली विधायक के साथ उनके बेटे और भतीजे पर भी भदोही, वाराणसी और मिर्जापुर के कई अदालत में मुकदमे चल रहे हैं.
पूर्व विधायक को तारीखों के लिए विभिन्न अदालतों में पेशी की गई है. जानकारी के अनुसार दो दिन पहले ही मिर्जापुर कोर्ट में उनकी पेशी थी.
वर्तमान में उनके भतीजे मनीष जौनपुर और बेटा विष्णु वाराणसी केंद्रीय कारागार और पौत्र विकास मिश्रा ज्ञानपुर कारागार में निरूद्ध हैं. वाराणसी की कोर्ट में सामुहिक दुराचार की पीड़िता को धमकी के मामले में मामला चल रहा है.