![Shaurya News India](backend/newsphotos/1669354904-WhatsApp Image 2022-11-24 at 04.30.28.jpeg)
बलियाः रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नीबू सरदासपुर चट्टी के पास गुरुवार को तड़के बिहार के ऑटो लिफ्टिंग गैंग के दो बदमाशों के साथ बलिया पुलिस की मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ में दो बदमाशों में एक बदमाश सुनील सिंह के पैर में गोली लगी है. जबकि दूसरे को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया है. दोनो बदमाश वाहन लूट और चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
पुलिस सूत्रों की माने तो रसड़ा के नींबू सरदार पुर चट्टी के काली मंदिर के पास बिहार के बदमाशों से SHO हिमेन्द्र सिंह की टीम से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई जिसमें पैर में गोली लगने से बदमाश सुनील सिंह घायल हो गया, जबकि दूसरे बदमाश मुकेश चौधरी को पुलिस टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया.
पकड़े गए बदमाश सुनील और मुकेश सिवान के नामी ऑटो लिफ्टर है. बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश सिवान जिले के शातिर अपराधी है. दोनो बदमाश ऑटो लिफ्टिंग गैंग के सदस्य बताये जा रहे है. इनके द्वारा देवरिया जनपद में भी कई घटनाओं में वांछित है.