Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: काशी में आज से चार दिनों के लिए पर्यटन विभाग की तरफ से हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. जिस कारण आसमान सतरंगी नजर आया. यहां दस देशों के पायलट काशी में हॉट एयर बैलून उड़ाएंगे. बीते साल के बाद आज एक बार फिर से बनारस में रौनक देखने को मिलेगी इसकी पहली उड़ान आज से शुरू हुई है. 


बता दें कि पर्यटन विभाग की ओर से शंघाई देशों के मेहमानों के स्वागत के लिए काशी में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इन कार्यक्रमों के क्रम में आज से बलून एवं बोट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. वाराणसी में दूसरी बार हॉट एयर बैलून फेस्टिवल मनाया जा रहा है. इसकी जिम्मेदारी इंग्लैंड, स्पेन सहित दस देशों के पायलटों को दी गई है. इस बारे में पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने बताया कि इस चार दिवसीय बैलून फेस्टिवल में हर दिन कुल 10 हॉट एयर बैलून उड़ाएंगे. जहां आज पहली उड़ान सेंट्रल बायस स्कूल के मैदान में शुरू हुई. 

नजारा देख खुश हुए लोग, हुआ आनंद का एहसास 


 बैलून उड़ाने वाले इंग्लैंड के पायलट निशांजु का कहना है कि बनारस में गंगा के ऊपर बैलून उड़ाने में बहुत आनंद आ रहा है. यहां के लोग भी खूब आनंद ले रहे हैं. ये उनके लिए एक खास अनुभव है, जब वो गंगा किनारे इस तरह की उड़ान भर रहे हैं. एयर बैलून में बैठे काशी के नागरिकों के लिए बेहतरीन अनुभव रहा. एक यात्री ने बताया कि रंग बिरंगे बैलून में सवार होकर काशी को निहारना उनके लिए बेहद नया और आनंदित करने वाला पल रहा है. वो चार दिन के इस फेस्टिवल में अलग-अलग साइट्स से काशी का दीदार आसमान से करेंगे. 

रिपोर्ट- रिम्मी कौर

इस खबर को शेयर करें: