वाराणसीः बनारस रेल इंजन कारखाना की महाप्रबंधक अंजली गोयल ने नूतन वर्ष के शुभ अवसर पर बरेका में आज अपने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से व्यक्तिगत रूप से मिली एवं नव वर्ष की शुभकामना दी. विदित हो कि महाप्रबंधक ने बरेका में पदभार ग्रहण करने के समय से ही इस पहल की शुरूआत की थी, जिसे कायम रखते हुए इस बर्ष भी महाप्रबंधक ने प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षों, अधिकारीगण के साथ बरेका कारखाना के न्यू् ब्लॉक शॉप, लोको टेस्ट शॉप, इंजन शॉप, ए.एस.आर.एस., लोको असेम्बली शॉप सहित विभिन्नॉ शॉपों में जा कर एवं प्रशासन भवन के कीर्ति कक्ष में प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर नये साल में नये उमंग एवं उत्साह के साथ कार्य करने एवं उनके परिवार जनों के अच्छे स्वास्थ्य एवं अच्छे जीवन की मंगल कामना की, जिससे बरेका अधिकारियों एवं कर्मचारियों में आज पूरे दिन काफी खुशी का माहौल था.
नव वर्ष के इस अवसर पर महाप्रबन्धक ने बरेका के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उत्कृ्ष्ट प्रदर्शन की सराहना की तथा सभी को बधाई दी, साथ ही महिला कर्मचारियों के योगदान को विशेष तौर पर सराहा. उन्होंने नये साल में आने वाले चुनौतियों को सामना करने के लिए सभी विभागों को कदम से कदम मिलाकर काम करने के लिए प्रेरित किया, जिससे बरेका को मिलने वाले उत्पादन लक्ष्य, गैर रेलवे ग्राहक एवं विदेशों से प्राप्त लोको क्रय आदेश को समय से आपूर्ति करने के साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को अपने हुनर को और विकसित करने, लोको आइटमों की बेहतर भंडारण, निर्यात की नयी संभावनाओं को तलाशने के लिए प्रोत्साहित भी किया.
महाप्रबंधक अंजली गोयल ने कर्मशाला के शॉप फ्लोर एवं बरेका परिसर की साफ-सफाई पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बरेका “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” के लिए मिसाल कायम किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बरेका द्वारा राजभाषा बनाए गए तकनीकी ब्लॉग पर तकनीकी लेख अपलोड करने के लिए कर्मचारियों एवं अधिकारियों को प्रेरित किया, जिसका लिंक बरेका वेबसाईट पर उपलब्ध है. इस अवसर पर उन्होंने कर्मचारी परिषद, ओ.बी.सी. एवं एस.सी.-एस.टी. एसोसिएशन के सदस्यों से भी मिलकर लोको उत्पा्दन एवं अन्य विभिन्न मुद्दो पर विस्तारपूर्वक चर्चा की उन्होंने कहा कि आप अपनी समस्याओं को अपने अधिकारी के पास रखें, जिससे समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जा सके. साथ ही कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया.
रिपोर्ट- शांतनु चक्रवर्ती